Search

टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया किसानों के बीच बीज का वितरण

Dhanbad: टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मंगलवार को राजगंज में बीज विनियम एवं वितरण कार्यक्रम के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर धान के विभिन्न प्रकार के बीज किसानों को वितरित किए. इस अवसर पर उन्होंने समय पर किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी असीम रंजन एक्का ने किसानों को बीज प्राप्त करने के विषय पर जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/esl-steel-provided-life-saving-equipment-to-pse-hospital-in-bokaro/69494/">बोकारो

के PSE अस्पताल को ESL स्टील ने मुहैया कराया जीवन-रक्षक उपकरण

किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर बीज का वितरण

उन्होंने कहा कि किसानों को पैक्स में बीएओ, बीटीएम, एटीएम अथवा वीएलडब्ल्यू से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर अपने आधार कार्ड एवं अन्य विवरण के साथ जमा करना होगा. इसके बाद किसानों को प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा एक टोकन दिया जाएगा. टोकन के आधार पर किसानों को पैक्स से बीज दिया जाएगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि धान अधिप्राप्ति की 50 प्रतिशत राशि आपूर्ति विभाग को प्राप्त हो चुकी है. और इसे किसानों के खाते में भेजा जा रहा है.

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp