- ग्रामीण 10 फीट गहराई में कर रहे थे मिट्टी की खुदाई
- गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए झाड़ग्राम किया रेफर
- बीडीओ बोले- सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा व अन्य सुविधाएं मिलेंगी
- सभी घायल और मृतक भूतिया पंचायत अंतर्गत बनियाकुंदर गांव के हैं रहने वाले
- शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया घाटशिला अनुमंडल अस्पताल
: 1984 लोकसभा चुनाव के बाद से चतरा से नहीं बना कांग्रेस का कोई सांसद
विधायक समीर पहुंचे, मृतक के परिजनों से मिले
alt="" width="600" height="400" /> उधर सूचना पाकर स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर दुःख प्रकट किया. उन्होंने घायलों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, तपेश महापात्र, रास बिहारी साव आदि राजनीतिक दल के नेताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज:">https://lagatar.in/sahebganj-two-smugglers-taking-four-minors-to-delhi-arrested/">साहिबगंज:
चार नाबालिगों को दिल्ली ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार
40 महिला व पुरुष कर रहे थे खुदाई
जानकारी के अनुसार खड़ी मिट्टी घर के लेपन करने के लिए प्लास्टिक के बोरे में भरकर ले जाने के लिए लगभग 40 महिला तथा पुरुष खुदाई कर रहे थे. लगभग 10 फीट गहराई में खुदाई कर रह थे, तभी अचानक ऊपर से मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा मजदूरों के ऊपर गिर गया. इससे मिट्टी खोद रहे सात लोग दब गये. सभी घायल और मृतक भूतिया पंचायत अंतर्गत बनियाकुंदर गांव के रहने वाले हैं. प्रशासन ने तीनों मृतक महिलाओं का शव पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया है. साथ ही दुर्घटना की जांच कर रही है. ग्रामीणों के अनुसार उक्त जमीन को खेती करने के लिए समतल किया जा रहा था. इस कारण एक तरफ मिट्टी लगभग 10 फीट ऊंची रह गई थी. इसे भी पढ़ें : अगर">https://lagatar.in/if-you-also-want-to-travel-by-train-then-read-this-news/">अगरआपको भी करना है ट्रेन से सफर तो पढ़ लें यह खबर, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ये थे उपस्थित
घटनास्थल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, बहरागोड़ा अंचल अधिकारी भोले शंकर महतो, बहरागोड़ा थाना प्रभारी विकास कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-instructions-to-deposit-licensed-weapons-by-april-15/">सिमडेगा: लाइसेंसी हथियार 15 अप्रैल तक जमा करने का निर्देश
घाटशिला : लोस चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ ने की समीक्षा बैठक
alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को घाटशिला प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा ने समीक्षा बैठक की. बैठक में विभिन्न पंचायत के पंचायत सेवक, तीनों थाना के थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा ने सभी पंचायत सेवकों से प्रखंड के विभिन्न पंचायत में बनाया गया बुथ की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी बुथ का भ्रमण कर तमाम सुविधाओं की जानकारी ली जाएगी. इसे भी पढ़ें : बार-बार">https://lagatar.in/record-room-employees-are-changing-their-statements-again-and-again-while-other-offices-asked-for-security-due-to-fear-of-theft-of-records/">बार-बार
बयान बदल रहे रिकॉर्ड रूम के कर्मचारी, इधर अन्य कार्यालयों ने रिकॉर्ड की चोरी के डर से मांगी सुरक्षा बूथ पर आवश्यक सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए. किसी तरह की कमी हो तो उसे जल्द से जल्द दूर कर ले. इससे पहले पुलिस पदाधिकारी रूट मैप तैयार करे, ताकि रूट मैप बन जाने से क्लस्टर तथा बुथ की दूरी एवं आवागमन की सुविधा का आकलन किया जा सकता है. इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी निशांत अम्बर, घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे, गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश, मऊभंडार ओपी के एसआई, बीसीओ सतेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-rims-director-appeared-in-the-high-court/">रांची
: हाईकोर्ट में उपस्थित हुए रिम्स डायरेक्टर
दामपाड़ा के बच्चों ने बाल अधिकार की पहल का मनाया शताब्दी वर्ष
alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : दामपाड़ा क्षेत्र के बच्चों ने बाल अधिकार की पहल का शताब्दी वर्ष बुधवार को छोटाधादिका शिक्षा केंद्र में मनाया गया. आरडीए संस्था, बराजुडी घाटशिला एवं टीडीएच संस्था कोलकाता के सहयोग से बच्चों ने एक सौ साल पहले 1924 में बाल अधिकार को लेकर जो पहल शुरू किया गया था उसका जश्न मनाया. सभी बच्चों ने छोटाधादिका शिक्षा केंद्र में जुटकर एक सौ साल पहले बाल अधिकार का पहला कदम "जेनेवा कान्वेंसन" के बाद बच्चो की अधिकार का स्थिति कितना बदली और क्या क्या दिक्कतें हैं इसके ऊपर विस्तृत चर्चा किया गया. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-no-congress-mp-has-been-elected-from-chatra-since-1984-lok-sabha-elections/">लातेहार
: 1984 लोकसभा चुनाव के बाद से चतरा से नहीं बना कांग्रेस का कोई सांसद बाल अधिकार सह पर्यावरण सुरक्षा संबन्धित चित्रांकन, स्लोगन लिखे, वीडीयों बनाया, पोस्टर बना कर जन जागरूकता के लिए साइकिल रैली लेकर छोटाधादिका से गंधनिया हाट मैदान तक गया. इसके बाद हाट मैदान मे बच्चों ने बाल अधिकार के ऊपर बाल श्रम, बाल विवाह, पर्यावरण संरक्षण आधारित चार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नुक्कड़ नाटक के बाद बच्चों ने यह मैसेज दिया की उनके सुंदर जिंदेगी के लिए उनको भागीदारी की अधिकार, बाल श्रम एवं बाल विवाह मुक्त समाज और प्रदुषण मुक्त पर्यावरण चाहिए. इसे भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-old-man-dies-after-being-hit-by-train-near-jamua/">गोड्डा
: जमुआ के पास ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत आज गंधनिया हाट में सकड़ों लोगों ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक देखा और बच्चों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पुजा टुड्डु, शिखा गोप, सृजन टुड्डु, सोमा पाल आदि बच्चों ने अहम भूमिका निभाया. मौके पर टीडीएच, कोलकाता से पलाश बर्मन एवं रंजना, आरडीए संस्था से कौशिक दास, बेला कर, तपन बर्मन, सुजय भट्टाचार्य, शिक्षक गंदधेश्वरी भकत, श्याम बक्सी, प्रदीप दास, प्रासांत दास आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज:">https://lagatar.in/sahebganj-two-smugglers-taking-four-minors-to-delhi-arrested/">साहिबगंज:
चार नाबालिगों को दिल्ली ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार
घाटशिला : अरवाईन एडवेंटिस्ट स्कूल में अलंकरण सह प्रभार समारोह
alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : अरवाईन एडवेंटिस्ट स्कूल प्रांगण में बुधवार को "अलंकरण सह प्रभार समारोह" का आयोजन किया गया. आयोजन का उद्घाटन प्राचार्य जार्ज रंजित हेम्ब्रम ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को विद्यालय के गतिविधियों में सम्मलित करने एवं अनुशासन कायम करने की सहभागिता में शामिल करने के उद्देश्य से हेड ब्याय एवं हेड गर्ल का चयन किया गया. इसका उद्देश्य छात्रों में नैतिक समाजिक एवं नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है. कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा चयन के आधार पर हेड ब्याय के रूप में सुरज हांसदा, हेड गर्ल शालिनी शेखर सह हेड ब्याय लखन सोरेन, सह हेड गर्ल ज्योति गुप्ता, कैप्टन तुलसी मुण्डा सह कैंटन प्रधान दुडु (ग्रीन हाउस) कैप्टन जीत मुर्मू सह कैप्टन प्रिया मार्डी (यलो हाउस) कैप्टन सुजीत गोराई सह कैप्टन ईशिका सिंह (रेड हाउस) कैप्टन राममुनी हेम्ब्रम सह कैंटन शावना मांझी (ब्लू हाउस) को चुना गया. इसे भी पढ़ें : केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-will-have-to-wait-there-will-be-no-immediate-hearing-in-the-supreme-court-on-the-petition-filed-against-the-high-court-decision/">केजरीवाल
को करना होगा इंतजार, हाई कोर्ट के फैसले के विरोध में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई नहीं…
alt="" width="600" height="400" /> चयनित सभी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य श्री हेम्ब्रम के द्वारा बैज, एवं कैंप देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने सभी को पद एवं कर्तव्य की शपथ दिलाई. इस अवसर पर वरीय शिक्षक मारवीत हुडु सहित सचिव दीना मेरी हेम्ब्रम ने चयनित छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए शुभ कामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका लक्खी माणे बोस ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक सुरेश सिंह चौहान सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-life-imprisonment-to-three-accused-of-raping-a-minor-girl/">किरीबुरु
: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के तीन आरोपी को आजीवन कारावास
बहरागोड़ा : विधि पूर्वक की गई मां माटखाल बूढ़ी की पूजा
alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव में स्थित ग्रामदेवती मां माटखाल बूढ़ी की बुधवार को वार्षिकी पूजा अर्चना की गई. इसमें पुजारी कराली किंकर त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ देवी स्थान में विशेष पूजा अर्चना किया गया. पूजा के अंत में मां के समीप हवन किया गया. उसके बाद देहुरी बाबा संभुनात देहुरी व करमा देहुरी ने मिलकर माँ माटखाल बूढ़ी की पूजा किये.जिसमें गांव के महिला तथा पुरुषों ने कतार में खड़े हो कर पूजा अर्चना की व पुष्पांजलि दी. पूजा के समय शंख ध्वनि व स्थानीय संकीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन कर माँ माटखाल बूढ़ी के चारों ओर परिक्रमा किये . तत्पश्चात माँ के समक्ष बकरे की बली चढ़ाई गई. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-road-being-built-in-front-started-crumbling-from-behind/">बोकारो
: आगे बन रही सड़क, पीछे से उखड़ने लगी
alt="" width="600" height="400" /> ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामदेवती माँ माटखाल बूढ़ी की पूजा अर्चना सदियों से गांव के शीतला पूजा समापन के एक दिन पश्चात किया जाता है. उक्त पूजा करने से गांव में सुख समृद्धि तथा किसी भी प्रकार के अनहोनी से बचाव के लिए पूजा अर्चना किया जाता है.पूजा समापन होने के बाद हजारों ग्रामीणों के बीच खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया. इस मौके पर पूजा को सफल बनाने को लेकर पूरे ग्रामवासी अपने अपने दायित्व का निर्वहन करने में लगे हुए हैं. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-organization-of-legal-awareness-camp-advice-to-avoid-evil-practices/">लातेहार
: विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, कुरीतियों से बचने की सलाह
घाटशिला कॉलेज में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व को बताने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान बुधवार को कालेज के मुख्य द्वार पर चलाया गया. अभियान का शुभारंभ प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने हस्ताक्षर कर किया. पहली बार मतदान करने वाले एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर कर यह संकल्प लिया कि आगामी 25 मई को होने वाले जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में वे स्वयं मतदान करेंगे तथा अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-life-imprisonment-to-three-accused-of-raping-a-minor-girl/">किरीबुरु
: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के तीन आरोपी को आजीवन कारावास इस मौके पर प्राचार्य ने बताया कि आगामी 13 अप्रैल को सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता की शपथ दिलाई जाएगी ताकि वे निर्भीक होकर मतदान कर सके. इस अवसर पर डॉ पीके गुप्ता, डॉ एस के सिंह, डॉ डीसी राम, प्रोफेसर इंदल पासवान, डॉ संदीप चंद्र, डॉ एसपी सिंह, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, डॉ संजेश तिवारी, डॉ कुमार विशाल, प्रो. विकास मुंडा, प्रो सोमा सिंह, डॉ कंचन सिन्हा के अलावे काफी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]