Search

शाम की न्यूज डायरी | 14 April | इस बार डबल म्यूटेंट कोरोना, इम्यूनिटी को कर देता है बेअसर| अरोग्य सेतु एप्प याद है ना| रांची डीसी ने जो नंबर जारी किया, वह बंद मिल रहे| इसके अलावा 21 खबरें व वीडियो

Lagatar Desk

शाम की न्यूज डायरी (14 अप्रैल) में पढ़ें, इस बार का कोराना वायरस डबल म्यूटेंट है, जो शरीर की इम्यूनिटी को बेअसर कर देता है. यही कारण है कि यह पिछले साल से ज्यादा खतरनाक है. इस बार अरोग्य सेतु एप्प की कोई चर्चा नहीं कर रहा. रांची में डीसी ने घर में ही कोरोना जांच कराने के लिये लैब संचालकों का जो नंबर जारी किया, वह सभी बंद मिल रहे हैं. इसके अलावा देश, दुनिया और झारखंड की 21 खबरें पढ़ें और देखें LiveLagatar यू-ट्यूब चैनल के वीडियो...

Follow us on WhatsApp