Exclusive : हजारीबाग खासमहल भूमि घोटाला में ACB ने मांगी FIR की अनुमति, तत्कालीन DC विनय चौबे पर है आरोप
यह मामला हजारीबाग की 2.75 एकड़ खासमहल भूमि से संबंधित है, जिसे 1948 में 30 वर्षों के लिए एक ट्रस्ट सेवायत को लीज पर दिया गया था. यह लीज 1978 में समाप्त हो गई थी और 2008 तक इसका नवीकरण किया गया.