Search

2023 का पहला कारोबारी दिन, हरे निशान पर खुला बाजार, टाटा स्टील के शेयरों में 2.60 फीसदी की तेजी

LagatarDesk : साल के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 60800 और निफ्टी 18100 के पार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 30 अंकों की तेजी के साथ 60871 के लेवल पर शुरू हुआ. वहीं निफ्टी 26 अंकों मजबूत होकर 18131 के स्तर पर खुला. जबकि बैंक निफ्टी 52 अंकों की बढ़त के साथ 43038 के लेवल पर खुला. (पढ़ें, अभी">https://lagatar.in/now-the-cold-will-be-more-severe-mercury-will-fall-forecast-of-rain-in-many-states/">अभी

और सतायेगी ठंड, गिरेगा पारा, कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान)

एशियन पेंट्स के शेयरों में 1.64 फीसदी की गिरावट

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 12 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 18 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाटा स्टील के शेयरों में 2.60 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. वहीं एशियन पेंट्स के शेयरों में 1.64 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/all-government-and-private-schools-in-patna-will-remain-closed-till-january-7-dm-issued-order/">पटना

के सभी सरकारी और निजी स्कूल 7 जनवरी तक रहेंगे बंद, DM ने जारी किया आदेश

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर 

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की श्रेणी में एशियन पेंट्स, सनफार्मा, एचसीएल टेक, आईटीसी और टीसीएस के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें :  मेक्सिको">https://lagatar.in/mexico-unidentified-gunmen-attack-prison-in-juarez-14-killed-more-than-13-injured/">मेक्सिको

: जुआरेज में अज्ञात बंदूकधारियों ने जेल पर किया हमला, 14 की मौत, 13 से अधिक लोग घायल

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट और तेजी

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड इंडसइंड बैंक, रिलायंस, एसबीआई, एचयूएल, पावरग्रिड, भारती एयरटेल और नेस्ले के शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं कोटक महिंद्रा, लार्सन, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचडीएफसी बैंक. एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस,टाइटन, मारुति, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : बांद्रा-जोधपुर">https://lagatar.in/11-bogies-of-bandra-jodhpur-suryanagari-express-derailed-many-passengers-injured/">बांद्रा-जोधपुर

सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां बेपटरी, कई यात्री घायल

2022 के आखिरी कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार 

साल 2022 के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 293 अंकों टूटकर 60840 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 18105 के स्तर पर समाप्त हुआ था. 30 दिसंबर को जब बाजार बंद हुआ था तो साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 1.66 फीसदी की तेजी रही थी. निफ्टी में साप्ताहिक आधार पर 1.68 फीसदी की तेजी रही थी.
इसे भी पढ़ें : ये">https://lagatar.in/this-is-jharkhands-digital-panchayat-the-chiefs-thinking-and-initiative-changed-the-picture/">ये

है झारखंड की डिजिटल पंचायत, मुखिया की सोच और पहल ने बदली तस्वीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp