Search

जामताड़ा : राजीव गांधी प्लेग्राउंड योजना अधर में लटकी, मनरेगा द्वारा हो रहा था निर्माण

Jamtara : जिले के करमाटांड में खिलाड़ियों के लिए निर्मित राजीव गांधी प्लेग्राउंड योजना अधर में लटकी हुई है. 5 साल बीत जाने के बाद भी यह योजना पूरी नहीं हो पायी है. बता दें कि खेल मैदान का निर्माण 2016 में शुरू की गई थी. जिसका निर्माण मनरेगा के द्वारा किया जा रहा था.  निर्माण करमाटांड़ प्रखंड के सिकरपोसनी पंचायत भवन के पीछे किया जा रहा है. इस योजना में कुल  51 लाख 14 हजार 300 रूपये खर्च होने है. जिसमें से अभी तक 10 लाख 1 हजार 317 रूपये की निकासी हो चुकी है. इसे भी पढ़ें - स्वरोजगार">https://lagatar.in/path-to-self-employment-increased-craze-towards-raising-colorful-fish-more-nutritious-then-profit-also-more/">स्वरोजगार

की राह : रंगीन मछली पालने के प्रति बढ़ा क्रेज, पौष्टिकता ज्यादा तो मुनाफा भी अधिक

राजीव गांधी प्लेग्राउंड योजना के लिए के लिए 51 लाख की राशि निर्धारित की गई है

बता दें कि राजीव गांधी प्लेग्राउंड योजना के लिए लगभग 51 लाख की लागत निर्धारित की गई है. जिसमें से अभी तक 10 लाख रूपये की निकासी कर ली गई है. लागत की 20 प्रतिशत निकासी के बावजूद मैदान निर्माण का काम 10% भी  नहीं हो पाया है. पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र के खिलाड़ी इस मैदान के पूरे होने का इंतजार कर रहे है. परंतु पिछले 5 सालों से मनरेगा विभाग एवं संबंधित पदाधिकारियों की शिथिल रवैया के कारण योजना बंद पड़ी हुई है. इसे भी पढ़ें -सिद्धू">https://lagatar.in/sidhus-brick-is-the-soil-of-congress/">सिद्धू

की “ईंट” कांग्रेस की मिट्टी पलीद

प्लेग्राउंड का निर्माण नहीं होने से युवाओं को हो रहा नुकसान 

जिस उद्देश्य से इस योजना का निर्माण किया जा रहा था. उसका लाभ लोगों को नहीं मिल पाया है. जिसे खिलाड़ियों को काफी नुकसान हो रहा है. वो अच्छे से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे है. जिससे उनकी प्रतिभा दब कर रह जा रही है. खिलाड़ी पहले खाली जगहों में प्रैक्टिस करते थे. लेकिन अब उन जगहों में खेती और घर बन जाने से उन्हें खेलने में परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें -इम्युनिटी">https://lagatar.in/consume-these-6-drinks-to-boost-immunity-vitamin-c-deficiency-will-go-away/">इम्युनिटी

बूस्ट करने के लिए इन 6 ड्रिंक्स का करें सेवन, विटामिन सी की कमी होगी दूर

कई बार जिला स्तरीय पदाधिकारी निरीक्षण कर चुके है

बता दें कि अर्ध निर्मित राजीव गांधी प्लेग्राउंड का कई बार जिला स्तरीय पदाधिकारी निरीक्षण कर चुके हैं. और निर्माण कार्य को चालू कराने की बात कही गई थी. परंतु निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण करा रहे विभाग को क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए गंभीर होने की आवश्यकता है. खिलाड़ियों के भविष्य के लिए खेल मैदान को अति शीघ्र निर्माण करना चाहिए. करमाटांड़ के मुखिया ने कहा कि इतनी बड़ी योजना 5 वर्षों से बंद रहना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह योजना पूर्ण होती तो कई प्रतिभावान खिलाड़ी  इस खेल मैदान का लाभ उठा सकते थे. इसे भी पढ़ें -सरायकेला-खरसावां">https://lagatar.in/shri-krishna-janmashtami-celebrations-in-seraikela-kharsawan-devotees-are-reaching-temples-since-morning/">सरायकेला-खरसावां

में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, सुबह से मंदिरों में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp