Jamui : बिहार के जमुई जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है. जिसमें तीन बच्चे और एक महिला शामिल है. बताया जा रहा है कि सभी का शव कुएं से बरामद हुआ है. महिला की पहचान पप्पू यादव की पत्नी बबिता देवी के रूप में हुई है. और तीनों बच्चे भी पप्पू यादव के बताये जा रहे है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर बबिता देवी ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को कुएं से निकाला. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पढ़ें – रांची : फिजिशियन डॉ आशुतोष को युवा कांग्रेस ने किया सम्मानित, कई मरीजों का किया है निःशुल्क इलाज
इसे भी पढ़ें – धनबाद : सात साल से हो रहे तेलीपाड़ा सब स्टेशन के निर्माण में बार बार व्यवधान
मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. . कुएं से एक साथ 4 शव मिलने के बाद तरह-तरह की बात कर रहे है. वहीं महिला के मायके वालों का कहना है कि उसकी बेटी और बच्चों की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है. मायकेवालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों ने बताया कि बबीता की शादी 18 वर्ष पहले पप्पू यादव से हुई थी. पप्पू कोलकाता में रहकर मजदूरी करता है. महिला के पिता ने बताया कि गांव वालों ने उन्हें कुएं में शव मिलने की सूचना दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंचे , अमित शाह से मिले, 12 शिवसेना सांसदों की परेड लोकसभा स्पीकर के समक्ष करायी
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के बाद के बाद से ससुराल के सभी लोग फरार हो गये है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर महिला ने बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आयेगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें – भागलपुर : रेलवे स्टेशन परिसर में बम मिलने की अफवाह, मचा हड़कंप
Leave a Reply