Search

CCL गांधीनगर में कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजन ने किया हंगामा, महिला चिकित्सक के साथ की बदसलूकी

Ranchi :  राजधानी रांची में बने कोविड हॉस्पिटल सीसीएल गांधीनगर में मरीज के परिजन ने हंगामा किया. सीएमपीडीआई के रहने वाले कोरोना संक्रमित अरुण कुमार के परिजन ने अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक के साथ बदसलूकी की है. अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि अरुण कुमार को उनके परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे थे. मरीज कोविड पॉजिटिव था. मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत थी और वह ऑक्सीजन के लिए जल्दबाजी कर रहे थे. डॉक्टर अपना काम कर रहे थे. इसी बीच मरीज की मौत हो गई.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/mahila-dr-1-1.jpg"

alt="" class="wp-image-55943"/>
महिला चिकित्सक के साथ हुई बदसलूकी

मरीज को देखते ही सक्रिय हुई महिला चिकित्सक

मरीज के स्वास्थ्य को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक सक्रिय हो गई. वह ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवा कर उस मरीज को देने की तैयारी में थी. इसी बीच परिजन शोर करने लगे और चिकित्सक के साथ बदसलूकी और गाली गलौज करने लगे. अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक ने बताया कि महिला चिकित्सक गर्भवती है. बावजूद इसके वह अपनी ड्यूटी निभा रही है. ऐसे में इस तरह से दुर्व्यवहार करना डॉक्टर के सम्मान को ठेस पहुंचाता है.

चिकित्सकों ने की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने की मांग

अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने कहा कि यहां सुरक्षा व्यवस्था काफी ढ़ीली हो गई है. ऐसे में मरीज के परिजन अकसर हंगामा करते हैं. चिकित्सकों ने यह मांग किया है कि अस्पताल में सुरक्षा की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड द्वारा संचालित इस अस्पताल में सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती की मांग चिकित्सकों ने की है.

Follow us on WhatsApp