Search

चक्रधरपुर : अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में मो. शहजाद बने अध्यक्ष व सचिव बैरम खान

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के अंजुमन इस्लामिया का चुनाव 16 सितंबर को हुआ. इसमें अध्यक्ष पद पर मो. शहजाद मंजर 1562 मत लाकर विजेता बने. वहीं बैरम खान 2272 मतों से सचिव पद पर काबिज हुये. अध्यक्ष पद पर मो. शहजाद मंजर व सचिव पद पर बैरम खान को सबसे ज्यादा वोट मिले. मो. शहजाद ने अपने प्रतिद्वंद्वी मो. अशरफ को 900 मतों के अंतर से हराया तो वहीं बैरम खान ने अपने प्रतिद्वंद्वी मो. इफ्तेखार अहमद को 1776 मतों के अंतर से हराया. इस चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर हाजी एकराम हुसैन ने 1450 मत प्राप्त किये. सह सचिव पद पर मो. सद्दाम हुसैन ने 1515 मत प्राप्त कर जीत हासिल की. वहीं 1013 मत प्राप्त कर मो. तौकीर कोषाध्यक्ष पद पर चुने गए. सभी विजेताओं को अंजुमन इस्लामिया चुनाव कमेटी की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-before-the-special-session/">पीएम

मोदी बोले, विशेष सत्र छोटा, लेकिन मूल्यवान है, इधर संसद की कार्यवाही शुरू

शाम पांच बजे से शुरू हुई मतगणना, देर रात तक चली

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/CKP-ANJUMAN-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> चक्रधरपुर के अंजुमन इस्लामिलया के पांच पदों के लिए मतदान 16 सितंबर की सुबह सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक चला. इसके बाद शाम पांच बजे से उर्दू टाउन उच्च विद्यालय में बनाये गये मतगणना केन्द्र में मतगणना प्रारंभ हुई. तीन राउंड में मतगणना देर रात लगभग 12 बजे तक हुई. इस बीच देर रात तक प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना स्थल के बाहर डटे रहे. वहीं मतगणना स्थल के बाहर प्रोजेक्टर भी लगाया गया था. बीच-बीच में मतगणना संबंधी जानकारी दी जा रही थी. इसे भी पढ़ें : संसद">https://lagatar.in/special-session-of-parliament-from-11-am-pm-modi-will-address-lok-sabha-on-the-first-day/">संसद

का विशेष सत्र 11 बजे से, पहले दिन लोकसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

जमकर हुई आतिशबाजी, जीते प्रत्याशियों को दी बधाई

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/CKP-ANJUMAN-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पहले राउंड की गिनती से ही जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी बढ़त बनाये हुये थे. इस बीच बढ़त बनाये हुये प्रत्याशियों के समर्थकों ने पहले राउंड की गिनती के बाद से ही आतिशबाजियां शुरू कर दी. समर्थकों में उत्साह देखा गया. दूसरे राउंड की गिनती में ही स्पष्ट होने लग गया था कि कौन जीतने वाला है. इस बीच कम मत प्राप्त कर मायूस होकर घर लौट गये. वहीं तीसरे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद परिणाम सामने आने पर जीत दर्ज करने वाले समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस बीच समर्थकों ने जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दी. साथ ही जिंदाबाद के नारे लगाये. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-manki-mundas-meeting-with-dc-on-economic-blockade-issue-today/">किरीबुरु

:आर्थिक नाकेबंदी मामले पर डीसी संग मानकी-मुंडा की बैठक आज

दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल रहे तैनात

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/CKP-ANJUMAN-3-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मतगणना स्थल के समीप व आसपास दंडाधिकारी समेत पुलिस बल की तैनाती की गई थी.देर रात चुनाव परिणाम आने पर उर्दू टाऊन उच्च विद्यालय के बाहर बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. ग्रामीण क्षेत्र सिमीदीरी से भी प्रत्याशियों के समर्थक पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-three-women-trapped-in-a-cave-in-gondudih-body-of-one-was-taken-out-rescue-continues/">धनबाद

: गोंदुडीह में बनी गोफ में समायीं तीन महिलाएं, एक का शव निकाला गया, रेस्क्यू जारी 

इन्हें मिले इतने वोट 

सदर ( अध्यक्ष) मो. शहजाद मंजर : 1562 मो. अशरफ : 662 मो. जुनैद : 576 मो. तजम्मुल हुसैन : 138 मो. मुमताज़ अंसारी : 28 रद्द : 83 जीत का अंतर : 900 इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-despite-unemployment-and-inflation-crowd-gathered-in-vishwakarma-puja/">किरीबुरु

: बेरोजगारी व महंगाई के बावजूद विश्वकर्मा पूजा में लोगों की उमड़ी भीड़
सेक्रेटरी (सचिव) बैरम खान : 2272 मो. इफ्तेखार अहमद : 496 मो शकील अंसारी : 126 साजिद अनवर : 75 रद्द : 80 जीत का अंतर : 1776 इसे भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/giriraj-singh-attacked-nitish-kumar-said-should-die-by-drowning-in-a-little-water/">नीतीश

कुमार पर हुए हमलावर गिरिराज सिंह, कहा-चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए
नायब सदर (उपाध्यक्ष) हाजी एकराम हुसैन : 1450 नदीम अहमद : 630 सोहैल असलम : 296 मो. इम्तियाज : 292 सफदर अली : 279 रद्द : 96 जीत का अंतर : 820 इसे भी पढ़ें : कांगो">https://lagatar.in/congo-17-people-killed-in-landslide-after-torrential-rains/">कांगो

: मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन से 17 लोगों की मौत, कई घर जमींदोज, रेस्क्यू जारी
असिस्टेंट सेक्रेटरी (सह सचिव) मो. सद्दाम हुसैन : 1515 तौसीफ अखतर : 774 मो. एजाज़ खान : 328 मो. एकराम अहमद 275 रद्द : 152 जीत का अंतर : 741 इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jr-bolani-won-the-title-by-defeating-kishore-sangha-gua-3-2-on-penalties/">किरीबुरु

: जेआर बोलानी ने किशोर संघ गुआ को पेनाल्टी में 3-2 से हरा खिताब जीता
खाजिन (कोषाध्यक्ष) मो. तौकीर : 1013 मो. क़ैसर हुसैन : 945 हाजी अरशद अहमद खान : 580 शाहबाज अंसारी : 383 रद्द : 128 जीत का अंतर : 6 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp