अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मनाया सावन मिलन समारोह, बच्चों ने मोहा मन
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रदेश इकाई के तत्वावधान में रविवार भगवान श्रीचित्रगुप्त का सत्संग सह श्रावण मिलन समारोह आयोजित हुआ. समारोह में भगवान श्रीचित्रगुप्त को ‘विश्व न्यायाधीश’ के रूप में नमन करते हुए उनकी उत्पत्ति, पूजा, चिंतन और सत्संग से प्राप्त होने वाले पुण्य पर विस्तृत चर्चा की गई. उपस्थित जनसमूह ने भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप अर्पित किया.
Continue reading



