राज्य में दाखिल-खारिज की रफ्तार धीमी, 67,159 केस पेंडिंग, रांची में सबसे ज्यादा
राज्य में दाखिल खारिज की रफ्तार धीमी पड़ गई है. राज्य के चार जिलों में पांच हजार से लेकर 17 हजार से अधिक तक के मामले लंबित हैं. सबसे अधिक राजधानी रांची में 17,399 मामले लंबित हैं. वहीं दूसरे स्थान पर हजारीबाग है. हजारीबाग में 8834 दाखिल-खारिज के मामले लंबित हैं. धनबाद में 6,779 और गिरिडीह में 5,759 मामले लंबित हैं.
Continue reading