खूंटी के मलियादा में पहली बार बनी ग्रामीण साइबर फर्स्ट रेस्पॉन्डर टीम, अब गांव-गांव साइबर ठगी पर एक्शन
खूंटी जिले के मलियादा गांव में आज साइबर सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. बाल कल्याण संघ और साइबर पीस फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से जिले की पहली ग्रामीण साइबर फर्स्ट रेस्पांन्डर टीम की शुरुआत की गई. यह टीम गांवों में बढ़ते साइबर अपराध जैसे OTP धोखाधड़ी, UPI ठगी, फर्जी नौकरी कॉल, WhatsApp हैकिंग, और नकली लिंक के जरिए होने वाली ठगी को रोकने के लिए बनाई गई है.
Continue reading



