आजसू को झटके पर झटका, केंद्रीय महासचिव विजय साहू का इस्तीफा, पवन साहू, सुरेंद्र महतो ने थामा जयराम का हाथ
इन दिनों आजसू पार्टी के अंदर इस बात को लेकर काफी मरमरिंग है कि नेतृत्व करने वालों ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए युवाओं का ज्यादा इस्तेमाल किया. चुनाव में सीट और टिकट भी कुछ खास लोगों के इर्द- गिर्द घूमता है. चुनाव परिणाम ने इसके भी संकेत साफ कर दिए हैं कि आजसू के प्रभाव वाले इलाकों में अब युवाओं का समर्थन जयराम हासिल कर रहे हैं.
Continue reading



