Arrah : आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर लोगों ने फायरिंग और रोडेबाजी की. यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिमनगर मोहल्ले में हुई है. जहां ईट्ट भट्ठा मैनेजर की हत्या के आरोपित को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी. फायरिंग और रोडेबाजी से दो महिला पुलिस कर्मी तथा क्रास मोबाइल के तीन जवान घायल हो गये है.
इसे भी पढ़ें – Corona Update : पिछले 24 घंटे में 609 नये मरीज मिले, 1449 लोगों ने दी मात, 9 की मौत
फायरिंग में 2 महिला पुलिस कर्मी हुई घायल
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या का एक अप्राथमिकी अभियुक्त और रोडेबाजी करने वाली 2 महिला को गिरफ्तार कर लिया. घायल पुलिस कर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसपी राकेश कुमार दुबे के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस एवं डीआईयू की संयुक्त टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए इब्राहिम नगर मोहल्ले में पहुंची थी.पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त कमलेश यादव को पकड़ा. और अपने साथ ले जाने लगी. तभी पुलिस पर मोहल्ले के महिला एवं पुरुष ने हमला कर दिया. जिसमें 2 महिला पुलिस कर्मी समेत 5 जवान घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें –बोकारो : डीसी ने की अपील, पंजीकरण कर लगवाएं कोरोना वैक्सीन, दूसरों को भी करें प्रेरित
गांव की महिलाओं ने पुलिस पर पथराव किया
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दुबे ने बताया कि मैनेजर हत्या मामले में गुप्त सूचना मिली थी कि इब्राहिम नगर में एक अप्राथमिक अभियुक्त छिपा है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए डीआईयू और नगर थाने की पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी. जब आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर ले जा रही थी तभी गांव की महिलाओं ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें जवान को हल्की चोटें आई हैं. पथराव करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें –बोकारो : दो अस्पतालों में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, ड्रग इंस्पेक्टरों को कार्रवाई करने का निर्देश
30 मई को हुई थी मैनेजर की हत्या
बता दें कि आरा में 30 मई को चिमनी भट्टा के मैनेजर को दो हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मैनेजर हत्या मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मैनेजर की हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए. पहले ही दिन एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
इसे भी पढ़ें –मुंशी की हत्या,वाहनों में आगजनी समेत कई घटनाओं में शामिल भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार