महंगाई में बेतहाशा वृद्धि कर कोरोना काल में जनता की कमर तोड़ रही मोदी सरकार
Ranchi: देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि एवं बेतहाशा बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस अब मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर है. रविवार को रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा कोविड के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सांकेतिक प्रदर्शन के रूप में “हल्ला- बोल” कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि निर्दयी मोदी सरकार कोरोना से राहत देने की जगह महंगाई दरों में बेतहाशा वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ रही है.
इस दौरान रांची महानगर अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों सहित बिरसा चौक, एचईसी गोलचक्कर, रतन टॉकीज चौक, एजी मोड़, अरगोड़ा चौक, पिस्का मोड़, लालपुर चौक, कांके रोड, बूटी मोड़ एवं अन्य चौक-चौराहों पर पर किया गया. “हल्ला-बोल” कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना महामारी एवं प्राकृतिक आपदाओं की दोहरी मार झेल रही आम जनता की आवाज बुलंद करना है.
इसे भी पढ़ें-टॉकीसूद के मगर दाह में नक्सलियों का उत्पात, निर्माण कार्य में लगे वाहनों को पहुंचाया नुकसान
इस अवसर पर विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विभिन्न चौक चौराहों पर काला झंडा लगाया गया. महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि जहां एक ओर देश की जनता कोरोना महामारी, प्रकृति आपदा, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रही है, उसी समय जनता की मदद एवं उन्हें राहत देने के बजाय केंद्र की निर्दयी मोदी सरकार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं महंगाई दरों में बेतहाशा वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ने में कोई कमी नहीं कर रही है. केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं आम जनता की मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी सदैव आवाज़ बुलंद करती रहेगी.
संजय पांडेय ने कहा कि महानगर कांग्रेस कमिटी के द्वारा जनहित में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि एवं बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध जारी रहेगा.
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न स्थानों पर ज्योति सिंह मथारू, उदय प्रताप दीपक ओझा,कुमार रौशन, नईम अख्तर, मोहम्मद आरिफ, सरताब आलम, गौतम उपाध्याय, संतोष सिंह, बाबी खान, पिकलू चटर्जी, काजल भट्टाचार्य, अनिल उरांव, अजय चौधरी, सुरेंद्र साहू, महेश कुमार मनीष, जयसिंह लुखंड, गोपाल उपाध्याय, परमेश्वर सिंह, माही माही, संजीव महतो, रंजीत बड़ाईक, डॉ आरसी मेहता, शिशिर कुजुर, अजय जैन, गजेंद्र सिंह, संतोष कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.