Samstipur: पूर्व सांसद सह जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी के भाई सुनील कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार सभी अपराधी भाग निकले. घटना उस वक्त हुई जब सुनील बैंक से पैसा निकालकर अपने गांव मेयारी जा रहे थे. अभी वे अपने घर पर पहुंचे भी नहीं थे कि पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया, और रुपयों से भरा थैला लूटने का प्रयास किया, लेकिन विरोध करने पर गोली मार दी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सुनील गांव में ग्राहक सेवा केंद्र का भी संचालन करते थे. अपने सीएसपी ग्राहकों के लिए ही वे बैंक से पैसा लेने आए थे. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- पटना में 10 लाख लूट कर भाग रहा लुटेरा भीड़ के हत्थे चढ़ा, हालत गंभीर
कुछ दिन पहले ही सीएसपी संचालक को मारी गई थी गोली
आपको बता दें कि 19 मई को ही मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र के सिवैसिंगपुर बाजार के मुख्य सड़क पर अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके पास से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए थे. मृतक सिवैसिंगपुर का ही प्रशांत कुमार उर्फ ओमनाथ चौधरी था, जो अपने चाचा के साथ मिलकर सीएसपी का संचालन करता था. उस मामले की जांच चल ही रही थी कि अपराधियों ने एक और वारदात को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें- बिहारः झोलाछाप डॉक्टर ने नशे की दवा खिला महिला के साथ किया दुष्कर्म, वीडियो बना किया ब्लैकमेल
पुलिस के दावों और हकीकत में अंतर
सदर अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद से पुलिस हर बार घटना की पड़ताल का दावा करती है, लेकिन समय के साथ वह भी फाइलों में दब जाता है. कई बड़े आपराधिक घटनाओं की पड़ताल आज भी पुलिस की फाइलों में अटकी पड़ी है. सरायरंजन थानाध्यक्ष राजा ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बैंक से पता लगाया जा रहा है कि वहां से सीएसपी संचालक ने कितने की राशि लूटी थी.
इसे भी पढ़ें- बीपीएससी 64वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, ओमप्रकाश बने टॉपर