Denver : क्रिस्टियन पुलिसिच के पेनल्टी पर दागे गोल की बदौलत अमेरिका ने पहली कोनकाकाफ नेशन्स लीग फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में मैक्सिको को 3-2 से हराकर खिताब जीता. गोलकीपर ईथन होरवाथ ने पुलिसिच के गोल के बाद 124वें मिनट में आंद्रेस गुआडेडो की पेनल्टी किक रोककर अमेरिका की खिताबी जीत सुनिश्चित की.
इसे भी पढ़ें –झारखंड स्टेट हैंगर से वीआईपी उड़ानों की फिर से हो रही तैयारी
पुलिसिच का दूसरा खिताब है
पुलिसिच का दो हफ्ते में यह दूसरा खिताब है. उन्होंने 29 मई को चेल्सी के साथ चैंपियंस लीग खिताब भी जीता था. पुलिसिच ने 114वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल दागा. उनके अलावा जियोवानी रेना (27वें मिनट) और वेस्टन मैकीनी (82वें मिनट) ने भी अमेरिका की ओर से गोल किए.मैक्सिको ने जीसस मैनुएल कोरोना(पहले मिनट)और डिएगो लेनेज(79वें मिनट) के गोल की बदौलत दो बार बढ़त बनायी.
लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा. पहले कोनकाकाफ नेशन्स लीग फाइनल में तीन बार वीडियो रिव्यू का सहारा लिया गया. जबकि पुलिसिच के गोल के बाद अमेरिकी खिलाड़ी जियोवानी रेना बाहर से फेंकी गयी, कुछ चीज लगने से चोटिल भी हो गए.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी के कटघरे में मोदी, कहा, टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आ रही हैं, महंगाई में हो रहा विकास