Lagatar Desk : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस ) के द्वारा क्लर्क और पीओ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है. बैंकिग सेक्टर में नौकरी के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर आज 8 जून से शुरू कर दी गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून, 2021 है.
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की ओर से आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 के 4119 पद , ऑफिसर स्केल 2 के 1100 पद और ऑफिसर स्केल 3 के 151 के साथ क्लर्क के 5096 पदों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं को जोड़ने में जुटा, हर महीने सैलरी का दे रहा प्रलोभन
आवेदन शुल्क
सामान्य/पिछडा और अन्य पिछडा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है वही अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 175 रूपये रखा गया है.
इसे भी पढ़ें –देवघर : डॉ. प्रशांत कुमार गुप्ता के खिलाफ मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, कर रहे मुआवजे की मांग
चयन प्रक्रिया
आईबीपीएस कैलेंडर के अनुसार, इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अगस्त, 2021 में किया जाना है. जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. ऑफिसर्स स्केल 1 (पीओ) के लिए मुख्य परीक्षा 25 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. जबकि, ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर, 2021 को किया जाएगा. वहीं, ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए एकल परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर, 2021 को होगा.
इसे भी पढ़ें –पलामू : अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मरीज को चींटियों ने काटा, वृद्ध की हालत गंभीर
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं
पदों के अनुसार, शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम, ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) के लिए 21 वर्ष से अधिक और 32 वर्ष से कम और ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के लिए 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम आयु निर्धारित किया गया है.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ा : अप्रैल महीने के मानदेय की मांग और छटनी के विरोध में सफाईकर्मी हड़ताल पर, शहर में गंदगी का अंबार