जादूगोड़ा : चाटीकोचा में ग्रामीणों ने पूजा कर जाहिरा का किया शुद्धिकरण, हीरला जाहिर आयो से गूंजा पूरा गांव
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) की हृदयस्थली मानी जाने वाली चाटीकोचा में आज हजारों ग्रामीण आज अपने पारंपरिक पूजा स्थल जाहिरा पहुंचे और मरांग बुरु और जाहिर आयो की पूजा-अर्चना कर जाहिरा का शुद्धिकरण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपने देवता से जाहिरा के प्रदूषित होने के लिए माफी मांगी. गांव के नायके जगदीश चंद्र मांर्डी और ग्राम प्रधान मेघराय सोरेन ने यह पूजा कराई.
Continue reading
