कार्तिक उरांव फ्लाईओवर पर स्टंट करने वाले युवक की हुई पहचान, हुआ फरार, बाइक बरामद
कार्तिक उरांव फ्लाईओवर (सिरमटोली फ्लाईओवर) पर बाइक से स्टंट करने वाला युवक की पहचान पुलिस ने कर ली है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार और स्टंट करने वाले की खोज कर ली है. युवक की पहचान हंटर उर्फ राइडर उर्फ कासिफ के रुप में हुई है. वह सदर थाना क्षेत्र के खिजुरटोली का रहने वाला है.
Continue reading