धनबादः गया पुल अंडरपास में बनेगा नया नाला, प्रवेश-निकास होंगे बेहतर- डीसी
डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने अंडरपास के पास ऑटो रिक्शा पार्किंग के लिए अलग लेन निर्धारित की है, जिससे यातायात सुगम हुआ है. अंडरपास में आसपास के नाले से पानी का रिसाव हो रहा है. इसे रोकने के लिए स्टेशन से गया पुल अंडरपास के दूसरे छोर तक नया नाला बनाया जाएगा.
Continue reading


