Ranchi : साजिश के तहत घर से बुलाकर सागर राम की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में सागर राम की पत्नी रूही ने थाना में दिए आवेदन में कही है. रूही के द्वारा नामकुम थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि बीते 5 मई को 3 बजे सीटु साहू सह आकाश साव, दिवेश सोनी, मदन यादव के द्वारा सागर को बुलाकर सीटू साहू के घर ले गया.
कुछ देर बाद जब में अपने पति को उनके मोबाइल पर फोन किया तो बताये कि मैं सीटू साहू के घर में बैठा हूं. जब मैने पूछा की कितने लोग है वहां, तो बताया कि सीटु साहू,आकाश,दिवेश सोनी,मदन यादव और सन्नी राम,मंटु कुमार के साथ कुछ अन्य लोग बैठे है. इसी दौरान रूही अपने घर से बाहर निकली तो दिवेश सोनी ,मदन यादव को सीटू साहू के घर से भागते देखी. तब वहां की कुछ महिला ने कहा कि सीटू साहू के घर गोली चली है.
इसे भी पढ़ें – यूपी बीजेपी ट्वीटर के पोस्टर से पीएम मोदी की फोटो हटी!
आकाश साव ने मारी गोली
सागर राम की पत्नी भागते हुए सीटू साहू के घर पहुंची और सीटू साहू की पत्नी को बोली, मेरे पति कहां हैं और कहां ले गए हैं. सीटू की पत्नी बोली आकाश साव ने सागर को गोली मार दी है. जख्मी हो गया और रिम्स ले गया. उसके बाद रूही रिम्स पहुंची तो देखा कि सागर की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें –पीएम आवास में हुई बैठक में जेपी नड्डा समेत सभी महासचिव रहे मौजूद, 6 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा
जमीन के पैसे को लेकर हुए विवाद में मारी गई गोली
पाहनटोली स्थित सीटू साहू के घर में शनिवार की शाम सागर राम, मदन यादव, आकाश साव और दिवेश सोनी खाना पीना कर रहे थे. इसी दौरान जमीन के पैसों के लेकर सभी के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान अकाश ने पिस्टल निकालकर सागर राम को गोली मार दी आनन-फानन में सभी लोगों के द्वारा सागर को रिम्स लाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें –पलामू : स्टोन क्रेशर में हादसा, 1 महिला की मौत, 1 महिला मजदूर घायल
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर रांची पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए. घटना के 10 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी आकाश साव को गिरफ्तार कर लिया था.इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि नामकुम थाना क्षेत्र के पाहनटोली में खाने पीने के के दौरान पैसे को लेकर हुए विवाद में सागर राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.