Lagatar Desk: वैसे तो आम को फलों का राजा कहा जाता है. लेकिन आम की एक ऐसी प्रजाति भी है, जिसे आमों की महारानी कह सकते हैं. इसका नाम भी मुगल बादशाह जहांगीर की महारानी नूरजहां के नाम पर है. नूरजहां आम हर जगह नहीं पाया जाता. यह मध्य प्रदेश के कट्ठीवाड़ा इलाके में पैदा होनेवाले आम की एक खास वेराइटी है. और इसकी कीमत सुन कर तो आप चौंक ही जायेंगे. क्योंकि इसके एक आम की कीमत 1000 रुपये तक होती है.
तीन किलो वजन और एक फुट लंबा आम
मध्यप्रदेश का कट्ठीवाड़ा इलाका गुजरात की सीमा से सटा है. इंदौर से करीब 250 किलोमीटर दूर इस इलाके के अलीराजपुर में इस आम की पैदावार होती है. नूरजहां आम का वजन 2 से 3.5 किलो तक होता है. स्थानीय आम उत्पादकों का दावा है कि कई बार एक नूरजहां आम एक-एक फुट तक लंबा होता है.
इस बार हुई है अच्छी पैदावार, एडवांस में बुकिंग
अलीराजपुर के एक किसान ने बताया कि ‘नूरजहां’ प्रजाति के एक आम के 500 रुपये से 1000 रुपये तक मिल जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस साल पेड़ों पर काफी आम लगे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक कट्ठीवाड़ा के आम उत्पादक शिवराज सिंह जाधव ने कहा कि उनके बाग में नूरजहां आम के तीन पेड़ हैं. इसमें करीब 250 आम फले हैं. एक आम की कीमत 500 से 1000 रुपये के बीच मिल रही है. ग्राहकों ने इन आमों को पहले से ही बुक करा लिया है.
इसे भी पढ़ें- केवल तेल की कमाई को जान लें तो समझ जायेंगे मोदी सरकार कैसे लूट रही मिडिल क्लास को !
इस बार फसल अच्छी पर कोविड ने डाला बुरा असर
शिवराज ने बताया कि मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ आम प्रेमियों ने उनके पेड़ों पर लगे आमों की बुकिंग करायी है. उन्होंने बताया कि इस बार एक नूरजहां आम का वजन 2 से 3.5 किलो तक है. इशाक मंसूरी कट्ठीवाड़ा इलाके में नूरजहां आम के उत्पादन के विशेषज्ञ हैं. मंसूरी कहते हैं कि इस बार फसल तो अच्छी हुई है, लेकिन कोविड महामारी ने हमारे कारोबार पर काफी बुरा असर डाला है. इसके पहले साल 2020 में मौसम अच्छा नहीं होने के कारण नूरजहां आम का उत्पादन अच्छा नहीं हुआ था.
2019 में औसत वजन था 2.75 और कीमत 1200
इसके पहले 2019 में नूरजहां वेराइटी के एक आम का वजन औसतन 2.75 किलोग्राम का था. इसके लिए खरीदार 1200 रुपये तक देने तैयार हो गये थे. नूरजहां आम के पौधे में जनवरी-फरवरी में मंजरी (बौर) लग जाती है और जून की शुरुआत में आम पककर पूरी तरह से तैयार हो जाता है.