Bermo: गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी बेरमो कोयलांचल के कोयला लोकल सेल में रंगदारी के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को कहा कि लोकल सेल में रंगदारी नहीं चलने दी जाएगी. बेरमो कोयलांचल के कोयला लोकल सेल में रंगदारी वसूलने की बात को प्रमाण के साथ कोयला मंत्री को अवगत करा दिया है. कोयला मंत्रालय द्वारा इसकी जांच भी शुरू कर दी गई थी. जांच अब अंतिम दौर में है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी LIVE: कोरोना पर देश के हालात पर कर रहे बात
आवासीय कार्यालय की जांच की
सांसद ने कहा कि कोयला लोकल सेल में रंगदारी वसूलने वाले को चिन्हित कर मंत्रालय द्वारा शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने अपने सांसद आवासीय कार्यालय के मरम्मत की भी जांच की. आजसू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा सांसद आवासीय कार्यालय के लिए आवंटित सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित डी-4 क्वार्टर में 9 लाख 81 हजार का टेंडर आवंटित किया गया है. इस राशि से क्वार्टर में मरम्मत कार्य और मार्बल टाइल्स लगाने सहित अन्य कार्य किया जाना है. लेकिन काम धीमी गति से हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- कोविड गाइडलाइंन के साथ खुले रांची यूनिवर्सिटी के कार्यालय
आजसू ने कहा कि संवेदक द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है. उन्होंने इसकी जांच की मांग क्षेत्रीय महाप्रबंधक ढोरी से की है. सूत्रों का कहना है कि संवेदक ने निर्धारित रेट से नीचे जाकर टेंडर लिया है. कार्यकर्ताओं की शिकायत पर सांसद सीपी चौधरी सोमवार को सेंट्रल कॉलोनी मकोली क्वार्टर संख्या डी-4 में कार्यों को देखा. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो, नरेश महतो, विनय सिंह, दीपक कुमार, महेंद्र चौधरी, कमलेश महतो और महेश महतो मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- रांची प्रेस क्लब में चल रहे हॉस्पिटल पर लगे आरोपों को फाउंडेशन और Club ने बताया बेबुनियाद