Ranchi: डीसी छवि रंजन ने सोमवार को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बनाई गई टीमों के कार्यों की समीक्षा की. बैठक का आयोजन ऑनलाइन मोड पर किया गया. इस मौके पर डीसी ने सबसे पहले स्टैटिक और मोबाइल वैन के माध्यम से हो रही कोरोना जांच की जानकारी ली. एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता को उन्होंने जांच बढ़ाने के निर्देश दिया. होम आइसोलेशन सेल की समीक्षा करते हुए उन्होंने एसडीओ, बुंडू समीरा एस को हर दिन होम आइसोलेशन के मरीजों का रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने सक्रिय मामले, कंटेनमेंट जोन, कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग सेल आदि की समीक्षा की है.
मनरेगा जॉब साइट पर भी वैक्सीनेशन कराने का निर्देश
इस मौके पर डीसी ने कोविड टीकाकरण के लिए पदाधिकारियों को योजना बनाकर लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जनप्रतिनिधि/धार्मिक गुरु के सहयोग और लोगों से बातचीत कर उनकी गलतफहमी दूर करने की बात कही. उन्होंने मनरेगा जॉब साइट पर भी टीकाकरण कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआईसी, सीडीपीओ को स्टैटिक वैक्सीनेशन के साथ मोबाइल वैन के माध्यम से भी लोगों का टीकाकरण करवाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें-18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त वैक्सीन दिलाने पर जोर, 250 करोड़ का बजट पास: हेमंत
डीसी ने मेडिकल स्क्रीनिंग और कोविन पोर्टल पर वॉयल्स की जानकारी समय पर अपलोड करने का निर्देश दिया. इस मौके पर 18-44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन के समय दिए जा रहे वैक्सीन कार्ड, ग्रामीण इलाकों में की जा रही मेडिकल स्क्रीनिंग और कोविन पोर्टल पर वॉयल्स की जानकारी समय पर अपलोड करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने इस अवसर पर सिविल सर्जन को सदर हॉस्पिटल के तीसरे तल्ले पर पाइपलाइन के कार्य और मैनिफोल्ड कनेक्शन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
सदर हॉस्पिटल में चाइल्ड वार्ड जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश
डीसी ने सिविल सर्जन से सदर हॉस्पिटल में बच्चों के कोविड इलाज के लिए बनाए जा रहे चाइल्ड वार्ड की जानाकरी ली. उन्होंने सिविल सर्जन को इसे जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया.
बैठक में कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, रांची के सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित संबंधित चिकित्सक शामिल हुए.