Patna : कोरोना के केस देशभर में कम हो गये हैं. इसे देखते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एलान किया है कि बिहार में लॉकडाउन खत्म किया जाता है. लेकिन शाम के 7 बजे से सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. यहां बता दें कि करीब एक महीने के लॉकडाउन बाद बिहार के लोगों ने राहत की सांस ली है.
इसे भी पढ़ें – 6th JPSC : पूर्व अध्यक्ष, सचिव और एग्जाम कंट्रोलर जैसे अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
जानें सीएम ने क्या कहा
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लॉकडाउन खत्म करते हुये शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4:00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5:00 बजे अपराह्न तक बढेंगी।
दूसरे ट्वीट में सीएम ने कहा है कि , आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है।
5 मई से लॉक था बिहार
यहां बता दें कि 5 मई से ही बिहार लॉकडाउन था. और राज्य में लॉकडाउन की अवधि 8 जून को खत्म हो रही है. जिस वक्त बिहार लॉकडाउन लगा था, उस वक्त राज्य में संक्रमण दर 15 फीसदी थी. लेकिन इन दिनों कोरोना केस में लगातार गिरावट आ रही है. साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी बहुत कम है. इस स्थिती को देखते हुए ही नीतीश सरकार ने बिहार में लॉकडाउन खत्म कर दिया है. बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 920 नये मामले सामने आए हैं. जबकि इस समय 1 लाख 8 हजार से ज्यादा सैंपल्स की जांच की गयी है.
इसे भी पढ़ें – PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं को जोड़ने में जुटा, हर महीने सैलरी का दे रहा प्रलोभन