दो बाइक बरामद
Dhanbad: धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को पुलिस ने एक कोयला डीपो पर छापेमारी की. वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा मिली सूचना के आधार पर गोविंदपुर पुलिस ने सुबह अवैध कोयला तस्करों पर कार्रवाई करते हुए निर्मला अस्पताल के पास एक कोयला डिपो पर छापेमारी की. इस छापेमारी से हड़कंप मच गया. छापेमारी दल को देखते ही कोयला तस्कर वहां से भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें- धोनी के फार्म हाउस से साक्षी ने दिखाया खूबसूरत रांची का नजारा, नया मेहमान पोनी भी आया नजर
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं इस छापेमारी पर दारोगा दीपक झा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर डिपो में छापेमारी की गई. छापेमारी में पुलिस ने डिपो से भारी मात्रा में अवैध कोयला, दो बाइक और साइकिल सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रांची : बाल सुधार गृह में छापेमारी, गांजा-सिगरेट बरामद