LagatarDesk : यदि आप भी घर या कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. केनरा बैंक सबसे कम ब्याज दर पर लोन दे रहा है. बैंक ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट करके कहा कि वह अब सबसे सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध करा रहा है. आइये जानते हैं कि केनरा बैंक किस रेट पर अपने ग्राहकों को लोन दे रहा है. लोन लेने का क्या प्रोसेस है.
7 जून से लागू नयी ब्याज दर
जानकारी के अनुसार, बैंक की ओर से 7.35 फीसदी (MCLR) के आधार पर लोन दे रहा है. यह एक साल की अवधि के लिए है. वहीं 6.90 फीसदी (RLLR) की दर से लोन दिया जा रहा है. यह नया ब्याज दर 7 जून 2021 से लागू हो गयी है. इसके साथ कई शर्ते भी हैं, जिसका पालन करना जरूरी है.
लोन के लिए ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
- यदि आप केनरा बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
- इस लिंक https://canarabankcsis.in/canaraila/newmain.aspx पर भी क्लिक करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- साथ ही इस लिंक के जरिये आप बैंक ईएमआई का अनुमान भी लगा सकते हैं या फिर केनरा बैंक कैल्कुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े : अपने हेयर को नेचुरल तरीके से करना चाहते हैं स्ट्रेट तो फॉलो करें ये स्टेप
क्या है MCLR और RLLR
MCLR का फुल फार्म मार्जिनल कास्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लैंडिंग रेट्स है. जब कोई व्यक्ति बैंकों से कर्ज या लोन लेता है तो इसके लिए ब्याज की न्यूनतम दर को आधार माना जाता है. यानी कोई भी बैंक ब्याज के न्यूनतम रेट से कम पर लोन पास नहीं करते हैं. इसी को अब MCLR कहते हैं. रिजर्व बैंक ने 2019 में रीपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को इसलिए शुरू किया, ताकि कस्टमर्स को रीपो रेट कटौती का फायदा जल्द से जल्द मिल सके.