Jamshedpur: कदमा के मरीन ड्राइव क्षेत्र के घोड़ा चौक के पास सड़क दुर्घटना को लेकर शुक्रवार को भी स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने बांस-बल्ली लगाकर और ईंट-पत्थर को सड़क पर बिखेर कर सड़क जाम कर दी और प्रदर्शन किया. जाम की वजह से मरीन ड्राइव पर यातायात प्रभावित हो गया. मामले की सूचना मिलने पर कदमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से जाम हटाने का आग्रह किया, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. लोगों का कहना था कि दुर्घटना में घायल बच्चे आनंद देवगम को इलाज के लिए वेल्लोर भेजा जाए और पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाये. साथ ही जिस वाहन से दुर्घटना हुई, उसे जब्त कर उसके ड्राइवर और मालिक पर कार्रवाई की जाए.
इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर की इंकैब इंडस्ट्री का होगा पुनरुद्धार, सरयू राय की पहल पर मुख्य सचिव ने की बैठक
पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद हटा जाम
हंगामा बढ़ता देख पुलिस के साथ-साथ कई प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. क्यूआरटी फोर्स को भी बुलाया गया. पदाधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही वाहन की पहचान कर ली जाएगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी. वहीं बच्चे का बेहतर इलाज हो रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है. काफी समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया.
इसे भी पढ़ें – JAS के तीन अधिकारियों का तबादला, पंकज कुमार साव बने पाकुड़ के एसडीओ
गुरुवार को भी लोगों ने किया था विरोध-प्रदर्शन
गौरतलब है कि गुरुवार को आनंद देवगम नाम का एक 8 साल का बच्चा सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान आदित्यपुर से मरीन ड्राइव आ रही कार की चपेट में आने से वह घायल हो गया था. घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. कार में बीजेपी का झंडा लगा था. इसके बाद हादसे के विरोध में गुरुवार को भी लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया था. जाम हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.