Dumka : रांची के रहने वाले कांस्टेबल की दुमका में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. कांस्टेबल बिरजन उरांव दुमका जिला के रामगढ़ थाना में पदस्थापित थे. जहां उनकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. बिरजन उरांव मूल रूप से रांची जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के टेंगरिया गांव का रहने वाले थे. मौत की वजह जहर बतायी जा रही है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें – अयोध्या राम मंदिर के लिए जमीन खरीद-बिक्री को लेकर कांग्रेस का भाजपा पर हल्ला बोल, पांच सवाल दागे
इलाज के दौरान हो गयी मौत
जानकारी के अनुसार, बिरजन की तबीयत खराब हो गई थी. उसकी पत्नी सुनीला ने थाना में तबीयत खराब होने जानकारी दी. जिसके बाद बिरजन को इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
2005 में हुई थी नियुक्ति
बिरजन उरांव की वर्ष 2005 में नियुक्ति हुई थी. उसका नंबर 128 है. वह पिछले पांच वर्ष से दुमका जिला में पदस्थापित था और लगभग आठ माह से रामगढ़ थाना में कार्यरत था. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस लाइन मैदान में सलामी दी जाएगी. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में लगी है.
इसे भी पढ़ें –मनरेगा योजना में गबन के आरोपी BDO को बचाने में लगे DSO, जांच के नाम पर लीपापोती