देवघर के तीन गांवों में नल जल योजना पर तीन करोड़ खर्च, पर 627 घरों को अब भी नहीं मिल रहा पानी
देवघर जिले के घघरजोरी, कल्हाजोर और रजदाहा तीनों गांवों में नल जल योजना में तीन करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च होने के बावजूद 279 परिवार आज भी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. स्थिति इतनी गंभीर है कि इन गांवों के छह विद्यालयों और पांच आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों तक को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
Continue reading



