बहरागोड़ाः मौदा में जगन्नाथ महाप्रभु का भव्य 'नवकेलबर' उत्सव शुरू
धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कराने के लिए ओडिशा के पुरी से पुरुषोत्तम नंद के नेतृत्व में पंडितों की टीम पधारी है. टीम में प्रभात कुमार दास, उमाकांत नंद, प्रकाश कुमार दीक्षित, बुद्धि रामदास व दिलीप कुमार दीक्षित शामिल हैं. पंडितों ने विधिविधान के साथ पूजा कराई.
Continue reading
