झारखंड पुलिस ने पड़ोसी राज्यों के साथ साझा की 476 खुफिया सूचनाएं
झारखंड पुलिस ने पिछले डेढ़ साल में 476 खुफिया इनपुट पड़ोसी राज्यों के साथ साझा किए हैं. इनमें सबसे ज्यादा इनपुट बिहार (202) और ओडिशा (116) के साथ साझा किए गए हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ को 107, पश्चिम बंगाल को 47 और उत्तर प्रदेश को 4 इनपुट भेजे गए हैं. वहीं पुलिस ने इस अवधि में कुल 539 खुफिया सूचनाएं TMS पोर्टल पर अपलोड कीं, जो विभिन्न राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के साथ साझा की गईं.
Continue reading