ग्रामीण विकास मंत्री ने 24 घंटे में बलि उरांव को वापस दिलायी जिला अभियंता की कुर्सी
राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने 24 घंटे में बलि उरांव को रामगढ़ के जिला अभियंता की कुर्सी वापस दिलवायी. बलि उरांव से जिला अभियंता रामगढ़ का प्रभार वापस लेने का आदेश 31 जुलाई को जारी किया गया. दूसरे दिन बलि उरांव को जिला अभियंता रामगढ़ का प्रभार देने का आदेश जारी किया गया. हालांकि इस आदेश पर भी 31 जुलाई की तारीख दर्ज है. क्योंकि तबादले के मामले में मंत्री के अधिकार की यह आखिरी तारीख है.
Continue reading