झारखंड में शराब की 827 खुदरा दुकानों में से 5 बंद
मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनियों से वापस लेकर खोली गयी 827 शराब दुकानों में से पांच दुकानें बंद हो गयी है. बंद हुई दुकानों में से दो रांची, दो धनबाद और एक दुमका जिले में है. उत्पाद आयुक्त की जांच के दौरान ज्यादा कीमत पर शराब बेचने का मामला पकड़ में आने के बाद दो दुकानों को बंद कर दिया गया है. धनबाद मे कर्मचारियों द्वारा काम छोड़े जाने वजह से दो दुकानें बंद हुई है. इसके अलावा श्रावणी मेले की वजह से दुमका की एक दुकान बंद हुई है.
Continue reading


