11 जुलाई को मनेगा झारखंड में विश्व जनसंख्या दिवस
इस बार भी हर साल की तरह 11 जुलाई को झारखंड में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाएगा. इस बार का थीम है – मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही. मतलब साफ है कि सही उम्र में शादी, गर्भधारण और बच्चों में सही अंतर बहुत जरूरी है.अब सरकार की नजर सिर्फ जनसंख्या नहीं, बल्कि टीनेज शादी, कम उम्र में मां बनना और बच्चों के बीच अंतर (Birth Spacing) पर भी है.
Continue reading




