रांचीः पंचशील नगर में फिर घुसा पानी, सरकारी दावे फेल, लोग परेशान
राजधानी रांची के पंडरा स्थित एनएच-75 किनारे बसा पंचशील नगर एक बार फिर बारिश के तेज बहाव से जूझ रहा है. सड़क का पानी घरों में आ गया है और इलाके में बाढ़ के हालात हैं. मुहल्ले के लोगों को हर साल मॉनसून में इस स्थिति से गुजरना पड़ता है. घरों में पानी घुस चुका है, लोग घुटनों तक पानी में जीने को मजबूर हैं.
Continue reading

