बगोदर BDO के खिलाफ होगी जांच, DC से 15 दिनों में मांगी रिपार्ट
झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) निशा कुमारी पर अबुआ आवास योजना के तहत अधिसूचित सुरक्षित वन भूमि पर अवैध स्वीकृति देने, सरकारी राशि के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच होगी. ग्रामीण विकास विभाग की अपर सचिव शैल प्रभा कुजूर ने गिरिडीह DC को पत्राचार कर 15 दिनों में पूरे मामले की जांच रिपार्ट देने का निर्देश दिया है.
Continue reading


