स्वीकृति व राशि मिलने के तीन साल बाद भी सड़क निर्माण अधर में
रांची लोकसभा क्षेत्र के ईचागढ़ स्थित देवलतांड़ में भगवान आदिनाथ के अति प्राचीन जैन मंदिर तक सड़क निर्माण अब तक नहीं हो पाया है. इस मामले पर केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जांच का आदेश दिया है. वर्ष 2022 में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आग्रह पर इस सड़क के निर्माण को स्वीकृति मिली थी. इसके लिए केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि से 2.1 करोड़ रुपये की राशि झारखंड सरकार के विभाग को भेजी गई थी. इसके बावजूद आज तक सड़क नहीं बन पाई है.
Continue reading

