रांची में भूमि सुधार प्रक्रिया धीमी, 3817 में से 1060 शिकायतें अब भी लंबित
रांची जिले में भूमि सुधार से जुड़ी शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया सुस्त नजर आ रही है. जिले के परिशोधन पोर्टल पर अब तक कुल 3817 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से करीब 26% यानी लगभग 1000 मामलों का समाधान हो चुका है. हालांकि 1060 शिकायतें (27.8%) अभी भी लंबित हैं. वहीं 1601 शिकायतें (41.9%) रिजेक्ट कर दी गई हैं. जबकि 156 (4.1%) शिकायतें नागरिक स्तर पर अटकी हुई हैं.
Continue reading





