भादो एकादशी पर DSPMU में मना करम उत्सव, झूमे विद्यार्थी
आदिवासी समाज की आस्था, संस्कृति और प्रकृति का पर्व करम उत्सव पूरे हर्षोल्लास से कॉलेजो में मनाया जा रहा है. शनिवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में एक दिवसीय करम पूर्व संध्या का आयोजन किया गया था. यह आयोजन आदिवासी छात्र संघ के बैनर तले आयोजित किया गया. जगलाल पाहन ने करम पेड़ का विधि विधान से पूजा कराई और करम देव की कहानी सुनाई.
Continue reading