ट्रेसलेस हुए हजारीबाग जेल अधीक्षक का नहीं चला कोई पता, खोजने में जुटे अफसर
Ranchi: ट्रेसलेस हुए हजारीबाग जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह का कोई पता नहीं चला है. उनको खोजने में कारा विभाग के अफसर जुटे हुए हैं. उल्लेखनीय है कि हजारीबाग जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह से सीनियर अधिकारियों का संपर्क नहीं हो पाने के कारण मादेव प्रिया को जेल अधीक्षक का अतिरिक्त चार्ज (अतिरिक्त प्रभार) सौंपा गया है.
Continue reading


