रांची में सजा पोताला मार्केट, आए गए रंग-बिरंगे गर्म कपड़े
Ranchi: सर्दी की दस्तक के साथ लालपुर रोड स्थित पोताला मार्केट रंग-बिरंगे गर्म कपड़ों से सज गया है. इस बार मार्केट में पांच राज्यों हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तराखंड के पारंपरिक और आधुनिक गर्म परिधानों का अनोखा कपड़ा बाजार में उपलब्ध कराए गए हैं. एक छत के नीचे 58 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां सर्दियों के लिए हर तरह के कपड़े शामिल किए गए है.
Continue reading


