2.5 लाख पंजीकृत किसानों में से सिर्फ 58,858 ने ही धान बेचा, 1.91 लाख ने नहीं दिखाई रूची
राज्य में धान बेचने के लिए दो लाख 50 हजार 67 किसानों में पंजीकरण कराया था. जिसमें में से सिर्फ 58,858 ने ही धान बेचा. एक लाख 91 हजार 209 किसानों ने धान बेचने में कोई रूची नहीं दिखाई. बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 60 लाख क्विंटल रखा गया था, जिसमें 40 लाख 8 हजार 600 क्विंटल ही धान की अधिप्राप्ति हुई
Continue reading