बरकाकाना में चहल्लुम के मौके पर लाठी प्रतियोगिता का आयोजन
Ramgarh : रामगढ़ के बरकाकाना स्थित सीआइसी बस्ती में रविवार को चहल्लुम के अवसर पर शानदार लाठी मुकाबला का आयोजन किया गया. लाठी मुकाबले में छह टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा परंपरागत लाठी, भाला, फरसा, तलवार के कई हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन कर खुब वाहवाही लुटी.
Continue reading