पूर्व MLA अंबा व रित्विक कंपनी के बीच विवाद की वजह क्या है ! निजी फायदा या जनता की मांग?
बड़कागांव के चट्टी बारियातू स्थित एनटीपीसी की माइनिंग का काम पिछले कई दिनों से बाधित है. पूर्व विधायक अंबा प्रसाद अपने समर्थकों के साथ वहां धरना प्रदर्शन कर रही हैं. इस बीच कंपनी और अंबा प्रसाद के बीच आरोपों का दौर चल रहा है. प्रशासन ने अब तक इस मामले में दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया है. अंबा प्रसाद ने जहां रित्विक कंपनी पर धमकी देने का आरोप लगाया है, वहीं कंपनी ने यह आरोप लगाया है कि अंबा प्रसाद निजी हित के लिए जनता की बात कर रही हैं.
Continue reading