Ranchi: दीपावली और छठ महापर्व के दौरान रांची से दस शहरों के लिए घोषित पूजा स्पेशल ट्रेनें विभिन्न नंबरों के साथ आवाजाही करेगी. एक ही शहर जानेवाली ट्रेन के अलग-अलग दिनों में इसके नंबर बदल गए हैं. मसलन रांची से जयनगर, पटना, हैदराबाद, मुंबई, हावड़ा आदि शहरों के लिये ट्रेनों का नंबर बदल गया. इससे सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है. यहां तक कि रेल अधिकारी और पूछताछ काउंटर पर तैनात कर्मी भी इन नंबरों को तुरंत बताने में असहज महसूस कर रहे हैं. ट्रेन नंबर को लेकर यात्री ही नहीं अधिकारी भी परेशान हैं.
पूछताछ काउंटर पर ट्रेन नंबर के बारे में पूछने पर कर्मियों को सूची देखकर जानकारी देनी पड़ रही हैं. बुकिंग के दौरान यात्रियों को इन नंबरों को याद रखने के लिए अपने दिमाग पर खासा जोर लगाना पड़ रहा हैं. इन शहरों के बीच चलनेवाली ट्रेनों के कुल 35 नंबर हैं.
आनन-फानन में हुई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा
कोरोना और लॉकडाउन के दौरान रांची से चलनेवाली सभी नियमित ट्रेनें महीनों से बंद हैं. नियमित ट्रेनों की सभी रेक लंबे अरसे से विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है. ऐसी स्थिति में रेलवे के पास अभी पर्याप्त संख्या में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए रेक उपलब्ध हैं. त्योहारों का समय आ गया. समय और रेक की उपलब्धता होने के बावजूद रेलवे के आला अधिकारी स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर असमंजस में है.
इसे भी पढ़ें-दुमका में बीजेपी और बेरमो में कांग्रेस चल रही आगे, दोनों सीटों पर दिख रहा जोरदार टक्कर
त्योहारों का सीजन आने के पहले पर्याप्त संख्या में फेस्टिवल ट्रेनें चलाने की योजना नहीं बना सकी. जब पर्व-त्योहार और छठ महापर्व एकदम सामने चला आया तब आला अधिकारी हरकत में आए. बड़े अधिकारियों के रेस होते ही रेल मंडल से आनन-फानन में मिले प्रस्ताव पर मुहर लगने शुरू हो गए. हर दो-एक दिन पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की घोषणाएं होने लगी. एक ही शहर और एक ही रूट पर स्पेशल ट्रेनों की अलग-अलग तिथियों पर घोषणा होने से इनके नंबर भी बदलते गये. अब स्थिति यह है कि दस शहरों के बीच चलनेवाली ट्रेनों के नंबर भी बढ़कर 35 तक पहुंच गये.
इसे भी पढ़ेंचतरा में फसल बीमा घोटाला पार्ट-2, पैक्स अध्यक्ष ने मुर्दों के नाम पर गटक ली फसल बीमा की राशि
इन शहरों के बीच स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही
रांची से दस शहरों के बीच फेस्टिवल ट्रेनों की आवाजाही हो रही है. इसमें रांची से हैदराबाद, यशवंतपुर, मुंबई, संबलपुर, हावड़ा, पटना, जयनगर, पूर्णियां, मंडुवाडीह की ट्रेनें हैं. जबकि रांची से सहरसा और मोतिहारी के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन एक दिन पूर्व हो चुका है.