Koderma: कोरोना महामारी के कारण लागू आंशिक लॉकडाउन से प्रभावित परिवारों के बीच खाद्यान पैकेट का वितरण किया गया. भुइया टोली चंदवारा पश्चिमी पंचायत के परिवारों के बीच अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने खाद्यान्न पैकेट का वितरण किया. उक्त खाद्यान्न पैकेट स्थानीय व्यवसायी कृष्णा प्रसाद मोदी द्वारा अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से कोविड-19 टीका लेते हुए कोरोना महामारी से बचने की अपील भी की है.
इसे भी पढ़ें- गम्हरिया में ईंट लदे ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौत, दूसरा घायल
क्षतिग्रस्त मकानों का अंचलाधिकारी ने लिया जायजा
मंगलवार को आये आंधी तूफान और मूसलाधार बारिश के कारण क्षतिग्रस्त मकानों का अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने उरवां और बड़की धमराय आदि क्षेत्रों का जायजा लिया. उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में मुआवजा देने के लिए प्रभावित परिवारों से आवेदन की मांग की है. अंचलाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को आए तूफान से अंचल अंतर्गत सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं. और कई मकान इस आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिन्हें आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधान के तहत शीघ्र मुआवजा देने की अनुशंसा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला : आर्थिक तंगी बता 7 लोगों से 8.55 लाख रुपये की ठगी