Bokaro: जिले के कसमार थाना क्षेत्र के टंगूटोना टोला के तेलियाडीह गांव में डायन का आरोप लगाकर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. हमला किसी और ने नहीं एक देवर ने अपनी भाभी पर किया है. हमले में सावन महतो की पत्नी लालो देवी बुरी तरह से जख्मी हो गई. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो पुलिस ने यूरेनियम तस्करी मामले में चास में की छापेमारी, 7 गिरफ्तार
मामला संज्ञान में, लेकिन केस शिकायत पर होगा दर्ज
जख्मी लालो देवी के बेटे माधवलाल ने बताया कि चाचा अमूल्य महतो का बेटे की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद चाचा चाची मेरी मां को डायन कहने लगे. कई बार मामूली विवाद भी लोगों ने किया. लेकिन हमलोग इसे परिवारिक मामला समझते हुए गम्भीरता से नहीं लिया. लेकिन उन्होंने सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे लालो देवी को सिर में गम्भीर चोंटे आयी हैं. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने फोन पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है, आवेदन पत्र आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बीएमएस नेता के घर पर उपद्रवियों का हमला, एक महिला की मौत, परिवार के 6 लोग घायल