Pakur : जिले में अपराध को मजबूती के साथ खत्म के प्रयास में पुलिस जुटी है. एसपी के निर्देश पर पुलिस मुस्तैदी से अपराधियों पर लगाम कस रही है. इसी कड़ी में महेशपुर डीविशन के पुलिस निरीक्षक उमा शंकर ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में अपराध गोष्ठी की. इस दौरान उन्होंने लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की. इसके बाद उसके त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. अपराध गोष्ठी में वाहन चेकिग पर ध्यान रखने का निर्देश दिया. साथ ही अंतरराज्य अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया. थाना प्रभारियों को साइबर क्राइम के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया. गोष्ठी में फरारियों की सूची तैयार कर सत्यापन करने, वारंटियों की गिरफ्तारी करने, नियमित रूप से दिन-रात गश्ती करने का निर्देश दिया.
पुलिस निरीक्षक ने प्रभारियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन हर हाल में सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया. जेल से मुक्त अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. मौके पर महेशपुर थाना के जेएसआइ ब्रज किशोर सिंह, रद्दीपूर ओपी प्रभारी शंभू शरण सहाय एवं पाकुडिया थाना प्रभारी चंदन गुप्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराये गये
दुष्कर्म के आरोपित को भेजा जेल
जिले के ही हिरणपुर प्रखंड में दुष्कर्म के आरोपित बभनीपहाड़ निवासी जोमो पहाड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. वर्ष 2019 में दर्ज मामले के आरोपित बीते डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था. इसको लेकर पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही थी. शनिवार की अहले सुबह थाना के एसआइ पुनीत कुमार गौतम व एएसआइ एनडी सिंह ने बभनी पहाड़ पथ से आरोपित को पकड़ा. थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा था. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें – कोरोना संकट के बीच मई में भी GST संग्रह एक लाख करोड़ के पार